संसद में कच्चा बैगन खा कर,TMC ने महंगाई का किया विरोध| Inflation| LPG Price| PMModi| Mamata Banerjee

2022-08-01 1

संसद का मानसून सत्र अपने चरम पर है. जिसके तहत सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर बाद से महंगाई पर चर्चा शुरू की गई. इस दौरान टीएमसी की महिला सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन दिखाया. जिसके बाद उन्हाेंने वह बैंगन काट कर खा लिया. टीएमसी सांसद ने महंगाई विरोध जताने के लिए यह तरीका अपनाया. साथ ही महंगाई पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद काकोली घोष ने कहा कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां खाने का सहारा लेना पड़ेगा.

#TMC #Inflation #LPGPriceHike #MamataBanerjee #TrinamoolCongress #DrKakoliGhoshDastidar #SmritiIrani #PetrolDiesel #Gas #HWNews